scriptकॉलेज में छात्राओं पर गंदी नजर रखता था यह प्रोफेसर, बुलाता था गलत काम के लिए, अब हो गई ऐसे अचानक मौत | This professor had a dirty eye on the girl students in the college, used to call them for wrong things, now he died suddenly like this | Patrika News
भीलवाड़ा

कॉलेज में छात्राओं पर गंदी नजर रखता था यह प्रोफेसर, बुलाता था गलत काम के लिए, अब हो गई ऐसे अचानक मौत

छात्राओं को पास करने की एवज में अस्मत मांगने वाले प्रोफेसर की मौत का मामला सामने आया है।

भीलवाड़ाApr 26, 2025 / 01:15 pm

Manish Chaturvedi

छात्राओं को पास करने की एवज में अस्मत मांगने वाले प्रोफेसर की मौत का मामला सामने आया है। भीलवाड़ा में असिस्टेंट प्रोफेसर गिरीश परमार की मौत हुई है। जिनका नाम राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में साल 2022 के दिसंबर में छात्राओं को पास करने की एवज में अस्मत मांगने को लेकर सामने आया था।

संबंधित खबरें

इसके बाद कोटा आरटीयू से उन्हें सस्पेंड करने के बाद भीलवाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज में लगा दिया था। अब भीलवाड़ा में किराए के घर में रह रहे प्रोफेसर गिरीश परमार की लाश मिली है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित उगम विहार कॉलनी में शुक्रवार को एक घर में बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। संभवतः एसोसिएट प्रोफेसर की मौत एक दिन पहले हार्ट अटैक से हुई है। यह बॉडी भी टॉयलेट सीट पर थी।
गिरीश परमार किराए के मकान में अकेला रहता था। इसी के चलते घटना की जानकारी किसी को भी नहीं चली। उसने गुरुवार को ही अपने परिजनों से बात की थी। इसके बाद से ही वह फोन नहीं उठा रहा था। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक घर के बाहर नहीं निकलने पर मकान मालिक ने अंदर जाकर देखा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम व अन्य प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बता दें कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय गिरीश परमार ने छात्रा को अच्छे नंबर से पास करवाने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था। इसके लगातार बाद उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो गए थे। करीब 5 महीने जेल में रहने के बाद परमार को जमानत मिली थी। इस मामले में गिरीश परमार को निलंबित करने के बाद इसका मुख्यालय भीलवाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज कर दिया गया था।

Hindi News / Bhilwara / कॉलेज में छात्राओं पर गंदी नजर रखता था यह प्रोफेसर, बुलाता था गलत काम के लिए, अब हो गई ऐसे अचानक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो