scriptएमपी में शादी वाले घर से एक साथ उठीं पांच अर्थियां, छठे रिश्तेदार की भी मौत, फूट-फूटकर रोया दूल्हा | Five bodies were taken out from the wedding house in MP | Patrika News
भिंड

एमपी में शादी वाले घर से एक साथ उठीं पांच अर्थियां, छठे रिश्तेदार की भी मौत, फूट-फूटकर रोया दूल्हा

Five bodies were taken out from the wedding house in MP शादी वाले घर में ऐसा मातम पहले कभी नहीं पसरा था। एमपी के नेशनल हाईवे 719 पर मंगलवार सुबह हुई दुर्घटना में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।

भिंडFeb 18, 2025 / 09:13 pm

deepak deewan

Five bodies were taken out from the wedding house in MP

Five bodies were taken out from the wedding house in MP

शादी वाले घर में ऐसा मातम पहले कभी नहीं पसरा था। एमपी के नेशनल हाईवे 719 पर मंगलवार सुबह हुई दुर्घटना में आधा
दर्जन लोगों की मौत हो गई। सभी लोग रिश्तेदार थे। एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े वाहन को टक्कर मार दी जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। बाद मे एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। भिंड ​के जवाहरपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। डंपर ने एक बाइक को भी टक्कर मारी।
पुलिस ने बताया कि लोडिंग वाहन में लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से भिंड के भवानीपुरा लौट रहे थे तभी हादसा हो गया। डंपर ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें: एमपी के किसानों के लिए शिवराजसिंह की बड़ी घोषणा, अब उपज बेचने का भाड़ा देगी सरकार

हादसे का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि मारे गए सभी लोग निकटतम रिश्तेदार थे। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी शव दोपहर बाद घर पहुंचे तो महिलाएं चीख उठीं। अरुण, गुड्‌डी, राजकुमारी, प्रद्युमन और हेमलता की अर्थियां एक साथ उठीं। उसी समय ग्वालियर में अस्पताल में भर्ती सरोज की भी मौत की खबर आ गई।
यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदेभारत, दो राज्यों को जोड़नेवाली नई ट्रेन का रूट और शेड्यूल तय

जवाहरपुरा के राकेश जाटव के बेटे सूरज की शादी थी। उनके ससुराल पक्ष के लोग भवानीपुरा गांव से आए थे। मंगलवार सुबह जब सभी लोग भवानीपुरा लौटने के लिए लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे तभी डंपर ने टक्कर मार दी। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य ने बाद में दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें: एमपी में शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश

मंडप में हल्दी चढ़ाए बैठे दूल्हे के लिए यह बेहद दर्दनाक खबर थी। परिजनों की मौत की सूचना सुनते ही वह फूट-फूटकर रो पड़ा। इधर पुलिस ने डंपर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bhind / एमपी में शादी वाले घर से एक साथ उठीं पांच अर्थियां, छठे रिश्तेदार की भी मौत, फूट-फूटकर रोया दूल्हा

ट्रेंडिंग वीडियो