पहले पत्थर, फिर गोलियों की बौछार
बदमाशों ने सबसे पहले दुकान के बाहर खड़ी जीप के कांच पत्थर मारकर तोड़े, फिर दो युवकों ने कट्टे से सीधे दुकान के कर्मचारियों पर फायर झोंक दिए। एक गोली शराब की बोतलों को चीरती हुई दीवार में जा धंसी। दुकान के अंदर मौजूद कर्मचारी किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। यह भी पढ़े –
सोने की कीमतों ने बढ़ाई हार्टबीट, 22300 रुपए महंगा हुआ सोना महज एक मिनट में गैंगवार जैसी वारदात
चश्मदीदों के मुताबिक, पूरी वारदात एक मिनट के अंदर अंजाम दी गई। फायरिंग करने के बाद आरोपी कार में सवार होकर भिण्ड की ओर भाग निकले। जाते-जाते चार राउंड फायर किए, जिसमें से दो खाली खोखे पुलिस ने मौके से जब्त किए हैं।
पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही मालनपुर टीआई प्रदीप सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी।