भारत-पाकिस्तान तनाव और सैन्य कार्रवाई के कुछ दिनों बाद उठाया कदम
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव (India Pakistan Tensions) चरम पर है। हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी और सैन्य कार्रवाइयों में तेजी आई है, जिससे दोनों देशों के बीच भू-राजनीतिक असहजता बढ़ गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर सेन्य अभियान के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।।कौन हैं जनरल आसिम मुनीर : एक नजर
जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख (COAS) हैं, जिन्हें 29 नवंबर 2022 को यह पद सौंपा गया। वे पाकिस्तान के पहले सेना प्रमुख हैं जिन्होंने दोनों प्रमुख खुफिया एजेंसियों—मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI)—की कमान संभाली है। उन्होंने सन 1986 में पाकिस्तान आर्मी में कमीशन प्राप्त किया।वहीं मंगला ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल से स्नातक, जहां उन्हें ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया। वहीं नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी और स्ट्रैटेजिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट में एम.फिल किया है।
अब तक किन-किन पदों पर रहे
मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI): 2017 में डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्त।इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI): 2018 में डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्त, हालांकि यह कार्यकाल आठ महीने का था।
सेना प्रमुख: 2022 में चार सितारा जनरल के रूप में सेना प्रमुख बने।
पुरस्कार: ‘निशान-ए-इम्तियाज (मिलिट्री)’ और ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित।