भिंड के शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदस्थ शिक्षकों के छठवें एवं सातवें वेतनमान के साथ क्रमोन्नति के एरियर भुगतान अविलंब करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षकों के आंदोलन और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के हस्तक्षेप के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस संबंध में गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर दिए।
यह भी पढ़ें: एमपी में बंद हो गईं बसें, कई जिलों में आवागमन ठप, जानिए कब तक थमे रहेंगे पहिए इसके साथ ही कलेक्टर ने आहरण संवितरण अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों और वेतन आहरण लिपिकों के वेतन भुगतान पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। कलेक्टर ने कहा कि छठवें एवं सातवें वेतनमान के वेतन निर्धारणों का भी अनुमोदन नहीं कराया गया है। इससे एरियर भुगतान में विलंब हो रहा है, इसलिए डीडीओ व संबंधित लिपिकों के वेतन रोके गए हैं।
सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए एक दिन निर्धारित
शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के स्वत्वों के भुगतान में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए भी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नई व्यवस्था कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग हाल में प्रत्येक बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को समस्त वेतन आहरण लिपिक बैठेंगे और स्वत्वों की निराकरण की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे। आवश्यकता पडऩे पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, आहरण संवितरण अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के स्वत्वों के भुगतान में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए भी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नई व्यवस्था कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग हाल में प्रत्येक बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को समस्त वेतन आहरण लिपिक बैठेंगे और स्वत्वों की निराकरण की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे। आवश्यकता पडऩे पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, आहरण संवितरण अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।