scriptसंध्या थिएटर भगदड़ मामले में घायल बच्चे से पहली बार अस्पताल में मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, देखें वीडियो | Patrika News
टॉलीवुड

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में घायल बच्चे से पहली बार अस्पताल में मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, देखें वीडियो

आज सुबह-सुबह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भगदड़ में घायल हुए बच्चे श्रीतेज से मिलने अस्पताल पहुंचे।

मुंबईJan 07, 2025 / 02:50 pm

Saurabh Mall

allu-arjun

allu-arjun

Allu Arjun: पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन मंगलवार की सुबह भारी पुलिस बल के बीच अचानक हैदराबाद के किम्स हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान वह संध्या थिएटर में हुए भगदड़ में 8 वर्षीय घायल बच्चे श्रीतेज से मुलाकात की। उन्होंने बच्चे श्रीतेज का हाल-चाल जाना। इसके बाद वह हॉस्पिटल से वापस लौट गए।
बता दें यह वही 8 वर्षीय घायल बच्चा है, जिसकी मां रेवती की 4 दिसंबर को हैदराबाद संध्या थिएटर भगदड़ में मौत हो गई थी। वहीं इससे पहले घायल बच्चे के पिता ने हाल ही में अपडेट देते हुए बताया था कि उसकी सेहत में सुधार हो रही है।

अस्पताल से बाहर निकलते नजर आए अभिनेता

अस्पताल से बाहर निकलते अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है। अभिनेता के लुक में भी काफी बदलाव देखा गया। वह अपने हेयर स्टाइल को चेंज कर चुके हैं। बड़े बालों को उन्होंने छोटे बालों में बदल लिया है।

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अब तक क्या क्या हुआ?

भगदड़ मामले में शुक्रवार को नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका मंजूर कर ली थी। अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली कोर्ट ने 27 दिसंबर को सुनवाई की थी। लेकिन, पुलिस ने जमानत याचिका पर जवाबी दलीलें दाखिल करने के लिए समय मांगा था, इसलिए कोर्ट ने सुनवाई 30 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी। इसके बाद 30 दिसंबर को कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील और पुलिस द्वारा दायर जवाबी दलीलें सुनी और फिर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे शुक्रवार को सुनाया गया था।
यह भी पढ़ें: Ex-Husband नागा चैतन्य की शादी के 1 महीने बाद सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, लिखा- ‘आप दुनिया को…’

13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की हुई थी गिरफ्तारी

अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। अभिनेता को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद उनके वकीलों ने हाई कोर्ट में अपील की, जहां से उन्हें उसी दिन अंतरिम जमानत मिल गई थी।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / संध्या थिएटर भगदड़ मामले में घायल बच्चे से पहली बार अस्पताल में मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो