ये भी पढ़े –
एमपी में 1000 करोड़ में बनेंगी 100 km लंबी सड़क, देखें सड़कों की लिस्ट अनशन समाप्त करने से भड़के पायलेट बाबा
अनशन समाप्त करने पर कुछ संत और समाजसेवी भड़क गए। अंगारों के बीच धूनी रमाने वाले पायलेट बाबा ने कहा अनशन से पूरी सरकार हिल गई है। आंदोलन किसके कहने पर समाप्त किया है। संतों ने कहा कि दंदरौआ महाराज ने आदेश दिया है, इस पर पायलेट बाबा ने नाराजगी व्यक्त की। शाम को आंदोलन स्थल पर सभी संत, पूर्व सैनिक और समाजसेवियों ने बैठक में निर्णय लिया कि गर्मी में भूख हड़ताल पर बैठे संतों की तबीयत बिगड़ रही है। चार दिन में पांच साधू अस्पताल में भर्ती हुए हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन समाप्त किया गया।
विधायक बोले- मंत्री बताएं कब बनेगा हाइवे
गोहद विधायक केशव देसाई ने कहा हाइवे पर एक ही परिवार के सात-सात लोगों की जान गई है। मरने वाले किसी एक जाति या धर्म के नहीं हैं। नेशनल हाइवे आज मौत का हाइवे बन चुका है। किसी भी दल का व्यक्ति हो, सभी को आगे आकर हाइवे की मांग में अपना सहयोग देना चाहिए। विधायक ने कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला से कहा कि हमारी सरकार नहीं है, सरकार आपकी है, इसलिए बताएं कि कब तक हाइवे बनेगा। ये भी पढ़े –
युवाओं में बढ़ रही लिवर की ये खतरनाक बीमारी, एक्सपर्ट ने बताया कारण हाइवे को लेकर दोनों सरकारें गंभीर
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने संतों से कहा हाइवे को लेकर सांसद से लेकर राज्य और केंद्र सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि स को लेकर लोग कहते हैं, लेकिन उन्हें जिस जगह बोलना चाहिए, वहां वे अपनी बात रख रही हैं। मंत्री ने कहा आप यह घोषणा मानिए। सिक्सलेन की बात नहीं कर रहा हूं। सिक्सलेन के लिए करीब 40 हजार वाहन निकलने चाहिए, जबकि वर्तमान में 20 हजार तक वाहन निकल रहे हैं। मंत्री शुक्ला ने फोरलेन हाइवे बनाने का संतों का आश्वासन दिया। मंत्री के समक्ष कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एमपीआरडीसी का एक पत्र भी संतों को दिया। जिसमें जिक्र किया गया कि हाइवे का अलाइनमेंट मिनिस्ट्री के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। स्वीकृति के लिए तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। डीपीआर स्वीकृत होते ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरु किया जाएगा।
दो संतों की तबीयत बिगड़ी
मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि अनशन पर बैठे दिगंबर अखाड़ा के संत हरिशंकर दास और नरसिंग दास की चौथे दिन तबीयत बिगड़ गई। दोनों ही संतों को मेडिकल टीम ने जांच के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आंदोलन में अनशन कर रहे दो अन्य संतों की हालत भी बिगड़ रही थी, जिसे देखते हुए संतों ने भूख हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया। उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस विषय पर गंभीर है। संतों के आशीर्वाद से हम चल रहे हैं। उनसे धरना समाप्त करने का आह्वान किया है। हाइवे और गो अभयारण्य के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।