scriptदोस्त ने उधार पैसे मांगने पर तौलिए से गला दबाकर कर दी हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा | Friend Strangled Towel His Friend After Alcohol Party For Borrow Money | Patrika News
भिवाड़ी

दोस्त ने उधार पैसे मांगने पर तौलिए से गला दबाकर कर दी हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Bhiwadi News: मृतक नीतेश के जयपाल से शराब के लिए उधार पैसे मांगने को लेकर हुई कहासुनी हुई। इस दौरान जयपाल ने तौलिए से गला दबाकर नितेश की हत्या कर दी।

भिवाड़ीJan 28, 2025 / 02:23 pm

Akshita Deora

हत्या का आरोपित पुलिस की गिरफ्त में।

Crime News: मुंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम उलाहेड़ी की बस्ती के पास जंगल में 22 दिसंबर को गांव दरबारपुर निवासी युवक नितेश पुत्र नरेश यादव का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

थाना प्रभारी महावीर शेखावत ने बताया कि मृतक नितेश व हत्या आरोपी जयपाल बावल हरियाणा में एक ही कमरे में रहते थे। दोनों ही शराब पीते थे। उस दिन दोनों यहां ऊलाहेडी में आए थे। मृतक नीतेश के जयपाल से शराब के लिए उधार पैसे मांगने को लेकर हुई कहासुनी हुई। इस दौरान जयपाल ने तौलिए से गला दबाकर नितेश की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें

भाई ने ले ली अपने भाई की जान, वृद्ध मां ने कराया थाने में मामला दर्ज, कस्बे में फैली सनसनी

हत्या करने के बाद नीतेश का शव छोड़कर जयपाल वापस बावल पहुंच गया। बावल से जयपाल दूसरे दिन हैदराबाद के लिए रवाना हो गया। जहां पुलिस ने तकनीकी की सूचना से जयपाल का पीछा कर जयपुर से दबोच लिया। जिसको पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Bhiwadi / दोस्त ने उधार पैसे मांगने पर तौलिए से गला दबाकर कर दी हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो