इनमें रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल और रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सफर में अधिक सुविधा मिलेगी और त्योहार के दौरान भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। यात्री इन विशेष ट्रेनों के टिकट किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
सबको मिलेगा ‘कंफर्म टिकट’…रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान ये गाड़ियां चलेंगी
● रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल (02186/02185) ● प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 08 और 12 मार्च, रात 10:15 बजे
● रीवा-रानी कमलापति स्पेशल (01704/01703) ● प्रस्थान (रीवा से) – 16 मार्च, शाम 6:45 बजे ● प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 17 मार्च, सुबह 6:15 बजे ● रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल (01663/01662)
● प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 12 और 15 मार्च, दोपहर 2:25 बजे ● गंतव्य (दानापुर पहुंचने का समय) – सुबह 8:45 बजे