प्रदेश में वर्तमान में लोक निर्माण विभाग का हजारों किमी लंबा सड़क नेटवर्क क्रियाशील है। अधिकारियों के अनुसार विभाग
के अधीन कुल 80775 किलोमीटर लंबाई की सड़कें हैं। इनमें 9315 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग यानि एनएच और 11389 किमी लंबे राज्य राजमार्ग यानि स्टेट हाईवे शामिल हैं। पीडब्लूडी के अधीन 25639 किमी लंबाई की मुख्य जिला सड़कें तथा 34432 किमी के अन्य जिला मार्ग भी हैं।
के अधीन कुल 80775 किलोमीटर लंबाई की सड़कें हैं। इनमें 9315 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग यानि एनएच और 11389 किमी लंबे राज्य राजमार्ग यानि स्टेट हाईवे शामिल हैं। पीडब्लूडी के अधीन 25639 किमी लंबाई की मुख्य जिला सड़कें तथा 34432 किमी के अन्य जिला मार्ग भी हैं।
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana -अब 10 तारीख को नहीं मिलेंगे 1250 रुपए, लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें
कैसे चलता है घर का खर्च, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी कमाई का किया खुलासा
छह प्रमुख परियोजनाएं प्रारंभ की गई
राज्य में पिछड़े अंचलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए छह प्रमुख परियोजनाएं प्रारंभ की गई हैं। नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेस वे, मालवा-निमाड़ कॉरिडोर, अटल प्रगति पथ, बुंदेलखंड और मध्य भारत विकास पथ की निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के काम प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले 14 महीनों के दौरान 5500 किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया या इन्हें मजबूत बनाया गया। लोक निर्माण विभाग ने इसमें कुल 6400 करोड़ रुपए खर्च किए। 345 करोड़ रुपए की लागत से 1500 किमी सड़कों का डामरीकरण किया।