मिली जानकारी के अनुसार, मैनिट के छात्र फूड प्वाइजनिंग की समस्या से ग्रस्त हुए हैं। ये मैनिट के हॉस्टल नंबर-4 में रहने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र ही अचानक से बीमार हुए थे। अबतक की पड़ताल और चिकित्सकीय जांच से पता चला है कि, बीमार पड़ने वाले सभी छात्र फूड प्वाइजनिक की चपेट में आए थे। क्योंकि, ये सभी एक ही हॉस्टल के हैं और इन्होंने शनिवार सुबह एक साथ नाश्ते में आलू का पराठा खाया था। जबकि, दोपहर में एक साथ ही आलू की सब्जी खाई थी।
यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana : 23वीं किस्त को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगी राशि
आलू पड़ गया भारी!
इलाज में जुटे चिकित्सकों की मानें तो एक साथ बीमार पड़े बच्चों ने एक साथ ही चीज सुबह के नाश्ते में खाई थी और एक ही सब्जी दोपहर के भोजन में ग्रहण की थी। वहीं, चिकित्सकीय परीक्षण में भी फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि हुई है। फिलहाल, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। रात तक कुछ बच्चों की हालत चिंताजनक बनी थी, लेकिन अब वो भी काफी बेहतर हैं। यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह का सबसे सनसनीखेज आरोप, 10 भाजपा नेताओं के नाम जारी कर बोले- ये ISI एजेंट हैं