scriptSpecial Train: तमिलनाडु-गुजरात सहित 10 राज्यों के लिए चलेंगी 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट | 16 pairs of special trains will run for 10 states including Tamil Nadu-Gujarat, see list | Patrika News
भोपाल

Special Train: तमिलनाडु-गुजरात सहित 10 राज्यों के लिए चलेंगी 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Special Train: ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, सहित 10 राज्यों के अनेक स्टेशनों पर यह ट्रेनें रुकेंगी। देखें लिस्ट

भोपालApr 05, 2025 / 11:08 am

Avantika Pandey

Special Train

Special Train

Special Train : हनुमान जयंती और गर्मियों की वेटिंग क्लीयर करने भोपाल, रानी कमलापति सहित मंडल के 16 स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन होगा। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने इन विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित 10 राज्यों के अनेक स्टेशनों पर यह ट्रेनें रुकेंगी।
ये भी पढें – इंदौर-भोपाल समेत 6 बड़े शहरों में चलेंगी 582 ई-बसें, टेंडर जारी

32 स्टेशनों के यात्री हो सकते हैं सवार

ट्रेनें (Special Train) भोपाल, इटारसी, जबलपुर, गुना, शिवपुरी, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, हरदा, विदिशा, बीना, सतना, कटनी, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा, राजगढ़, रुठियाई, बदरवास, पिपरिया, नरसिंहपुर, गाडरवारा, मक्सी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, मैहर, नागदा जंक्शन, अशोक नगर, मुंगावली, मंडी बामौरा, कोलारस, गंज बासौदा और चाचौड़ा बीनागंज शामिल हैं।
ये भी पढें – भोपाल स्टेशन पर पॉड स्टाइल लग्जरी होटल, इतना होगा किराया

ये हैं स्पेशल गाड़ियां

● उधना-सुबेदारगंज-उधना

● अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद विशेष ट्रेन

● उधना-जयनगर-उधना विशेष ट्रेन

● दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस
● दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल

● रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

● रानी कमलापति-सहरसा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

Hindi News / Bhopal / Special Train: तमिलनाडु-गुजरात सहित 10 राज्यों के लिए चलेंगी 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो