एमपी की लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana की नई किस्त मिल गई है। महिला दिवस पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए ट्रांसफर किए। यहां उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में घरेलू गैस की राशि भी ट्रांसफर की गई।
डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में समाज सेवा, सुरक्षा और साहसिक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने नई पहल करते हुए सीएम की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं भी महिला अधिकारियों, कर्मचारियों को ही सौंप दी है। सीएम की कार भी आज महिला चालक ही ड्राइव कर रहीं हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने भी महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ने की बात। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाड़ली बहनों Ladli Behna Yojana के लिए ट्वीट कर हलचल मचाई। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा- प्यारी बहनों, शिवराजसिंहजी ने लाड़ली बहनों को पहले 1000 रुपए दिए और बाद में 3000 रुपए देने का वादा किया। फिर 250 रुपए बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए लेकिन 1750 रुपए आज भी बाकी है। यह बहनों का अधिकार है, उन्हें पूरी राशि नहीं देना सरकार की खराब नीयत को दर्शाता है। पटवारी ने कहा कि आपके 3 हजार रुपए प्रति माह के हक को हम उठाएंगे। उन्होंने महिलाओं की अस्मत बचाने, आर्थिक हितों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लेने का आव्हान किया।
जीतू पटवारी ने ट्वीट में लिखा-
सम्माननीय माताओं और बहनों,
आइए, इस महिला दिवस पर अधिकारों के लिए मिलकर आवाज उठाएं! सरकार से अधूरे वादे पूरे करवाएं।