बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को देर रात एम्स में भर्ती कराया गया। बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। 73 साल के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग उनकी देखरेख कर रहे हैं।
उपराष्ट्रपति की अस्वस्थता की जानकारी मिलने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे और उनकी तबियत जानी। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एम्स पहुंचकर उपराष्ट्रपति का हालचाल जाना। पीएम ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि जगदीप धनखड़जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
एमपी के पूर्व सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-
आदरणीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वे शीघ्र स्वस्थ हों और पूर्ण ऊर्जा से राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें।