कब आएगी 24वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना की मई महीने में 24वीं किस्त आएगी। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर हर जिले और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा, और तो और 48 लाख 48 लाख पेड़ भी लगाए जाएंगे। अब इसी कार्यक्रम को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि लाड़ली बहनों की 24वीं किस्त 2 मई या 3 मई को आ सकती है। हालांकि, अप्रैल महीने में मोहन कैबिनेट के महत्तवपूर्ण फैसलों की जानकारी देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। इस योजना की राशि हर महीने की 10 से 16 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाएगी। सरकार अपनी सुविधानुसार 10-16 के बीच खातों में पैसे ट्रांसफर करेगी।
गौरतलब, बीत दिनों रायसेन के सुल्तानपुर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्यप्रदेश से शुरू हुआ ये महायज्ञ पूरे देशभर में चल रहा है। बहनें आज ताकत बन कर खड़ी हो गई हैं। मुझे अपनी लाड़ली बहनों की आमदनी को बढ़ाना और उसके लिए स्वसहायता समूह काम कर रहे हैं। जो बहनें स्वसहायता समूह में आती हैं वे आत्मविश्वास से भर जाती हैं। एक जमाना था घर में घूंघट में रहती थीं। पतिदेव कहते थे कि 50 आदमी आ रहे हैं रोटियां बना। लेकिन आज तो पतिदेव खुद लखपति दीदी के पति के नाम से पहचाने जा रहे हैं।