scriptइस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आ सकती हैं 24 वीं किस्त, सामने आया नया अपडेट | 24th installment of ladli behna yojana can come on this day, new update has come out | Patrika News
भोपाल

इस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आ सकती हैं 24 वीं किस्त, सामने आया नया अपडेट

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को मई महीने में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। क्योंकि मोहन सरकार 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाने जा रही है।

भोपालApr 29, 2025 / 07:26 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि तुम्हारे भैया ने ऐसा काम किया है कि लाड़ली बहना अब सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं चल रही पूरे देश में चल रही है।

कब आएगी 24वीं किस्त


लाड़ली बहना योजना की मई महीने में 24वीं किस्त आएगी। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर हर जिले और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा, और तो और 48 लाख 48 लाख पेड़ भी लगाए जाएंगे। अब इसी कार्यक्रम को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि लाड़ली बहनों की 24वीं किस्त 2 मई या 3 मई को आ सकती है।
हालांकि, अप्रैल महीने में मोहन कैबिनेट के महत्तवपूर्ण फैसलों की जानकारी देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। इस योजना की राशि हर महीने की 10 से 16 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाएगी। सरकार अपनी सुविधानुसार 10-16 के बीच खातों में पैसे ट्रांसफर करेगी।
गौरतलब, बीत दिनों रायसेन के सुल्तानपुर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्यप्रदेश से शुरू हुआ ये महायज्ञ पूरे देशभर में चल रहा है। बहनें आज ताकत बन कर खड़ी हो गई हैं। मुझे अपनी लाड़ली बहनों की आमदनी को बढ़ाना और उसके लिए स्वसहायता समूह काम कर रहे हैं। जो बहनें स्वसहायता समूह में आती हैं वे आत्मविश्वास से भर जाती हैं। एक जमाना था घर में घूंघट में रहती थीं। पतिदेव कहते थे कि 50 आदमी आ रहे हैं रोटियां बना। लेकिन आज तो पतिदेव खुद लखपति दीदी के पति के नाम से पहचाने जा रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / इस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आ सकती हैं 24 वीं किस्त, सामने आया नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो