एमपी सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के बीच हाल ही में 22 नई सड़क परियोजनाओं के लिए करार हुआ है। इसमें इंदौर-भोपाल व भोपाल-जबलपुर हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस वे, आगरा-ग्वालियर, उज्जैन-झालावाड़, सतना-चित्रकूट और रीवा-सीधी जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।
नई सड़क परियोजनाएं, एक्सप्रेस वे, हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर आदि के लिए 1 लाख करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। एमपी सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के बीच हुए समझौते के अनुसार कुल 4,010 किमी लंबाई की सड़कें बनाई जानी हैं।
उज्जैन, सागर, जबलपुर में रोपवे परियोजनाओं का काम भी शुरु
इसके साथ ही भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में उज्जैन, सागर, जबलपुर में रोपवे परियोजनाओं का काम भी शुरु किया गया है। प्रदेश के पहले पूर्ण ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रूप में उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण भी तेजी से चल रहा है।
प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को फोर लेन में परिवर्तित करने की योजना
सबसे खास बात यह है कि प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को फोर लेन में परिवर्तित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब तक 4740 किमी लंबी सड़कों को फोर लेन में अपग्रेड किया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अभी 3050 किमी लंबे हाईवे को फोर लेन में बदलने का कार्य चल रहा है। उज्जैन सिंहस्थ-2028 को दृष्टि में रखते हुए इंदौर-उज्जैन मार्ग को चौड़ा कर सिक्स लेन बनाया जा रहा है।