अधिवेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार मूलक उद्योगों को स्थापित करने को बढ़ावा दे रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने अधिवेशन में मिले ज्ञापन पर भोपाल में महासंघ के साथ बैठक करके हर बिंदु पर निर्णय लेने की बात कही।
सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने इंदौर की हुकुमचंद मिल के 4800 मजदूरों के 224 करोड़ रुपयों के बकाया का भुगतान करा दिया है। उन्होंने रतलाम की सज्जन मिल के मजदूरों का बकाया भुगतान भी जल्द करवाने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में कहा कि देश के हित में करेंगे काम, और काम के लेंगे पूरे दाम, यह भारतीय मजदूर संघ का नारा है। सरकार की ओर से देशहित में काम करने वाले मजदूरों को उनका पूरा हक दिया जाएगा।
श्रमिकों को हर माह 5 हजार रुपए अनुग्रह राशि देने की कार्ययोजना
सीएम डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों को अहम सौगात के रूप में बताया कि सरकार श्रमिकों को हर माह 5 हजार रुपए अनुग्रह राशि देने की कार्ययोजना बना रही है। इसके अंतर्गत वस्त्र उद्योग में काम करने वाले मजदूरों को प्रति मजदूर 5 हजार रुपए दिए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अलीराजपुर क्षेत्र के मजदूर काम की तलाश में गुजरात के सूरत जाते हैं। इनके लिए अब अलीराजपुर में ही हीरा फैक्ट्री के माध्यम से रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने धार और झाबुआ जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की।
संबल योजना में पंजीयन कराने की अपील की
सीएम ने मजदूरों के लिए चलाई जा रही संबल योजना में पंजीयन कराने की अपील की। योजना में स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास आदि के लिए श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। परिवार के सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के संबल के लिए अनुग्रह राशि दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने स्वागत् उद्बोधन दिया। अखिल भारतीय मजदूर महासंघ के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विधायक सभागृह रतलाम में आयोजित अधिवेशन में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, विधायक मथुरालाल डामर, विधायक चिन्तामण मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चन्द्रवंशी, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी भी उपस्थित थे।