scriptएमपी में 90 हजार स्टूडेंट्स को मिलेंगे 25-25 हजार रुपए | 90 thousand students in MP will get 25 thousand rupees each for laptops | Patrika News
भोपाल

एमपी में 90 हजार स्टूडेंट्स को मिलेंगे 25-25 हजार रुपए

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana: एमपी बोर्ड से कक्षा बारहवीं 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से पास करने वालों को लैपटॉप देने की योजना है।

भोपालFeb 18, 2025 / 11:32 am

Astha Awasthi

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana: मध्यप्रदेश में बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री की मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत प्रदेश से 90 हजार विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। राजधानी के 4477 स्टूडेंट शामिल हैं। यह आयोजन 21 फरवरी को प्रशासनिक भवन अकादमी परिसर में होगा।
एमपी बोर्ड से कक्षा बारहवीं 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से पास करने वालों को लैपटॉप देने की योजना है। योजना के तहत स्टूडेंट के खातों में 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से बच्चों के बैंक खातों की जानकारी अपडेट की है। राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाना है।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट


स्कूल टॉपर बच्चों को कब मिलेगी स्कूटी की राशि !

अपने स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों को स्कूटी की राशि आने का इंतजार है। ये कब मिलेगी तारीख तय नहीं। जबकि वितरण के लिए दस दिन से ज्यादा बीत गए। राजधानी के 128 छात्र और छात्राओं का चुनाव किया था। इनमें से 50 बच्चों को सीएम के कार्यक्रम में मंच पर बुलाकर चाबी दी गई।
स्टूडेंट ने बताया कि राशि अभी नहीं आई। स्कूल प्राचार्यों के मुताबिक बच्चों के दस्तावेज जमा करा रहे हैं। ऐसे में स्कूटी अभी दूर की बात साबित हो रही है। प्रदेश में 7800 स्टूडेंट को इसका वितरण होना है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 90 हजार स्टूडेंट्स को मिलेंगे 25-25 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो