ये भी पढें – Rain Alert : एमपी में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे बादल, देखें ताजा अपडेट लाल मूली(Red Radish) है खास
- फाइबर की मात्रा ज्यादा होने से पाचन तंत्र बेहतर होता है।
- रक्त को शुद्ध करने में सहायक। त्वचा पर चमक आती है।
- वजन घटाने में मददगार, शरीर को फिट रखने का आदर्श भोजन।
- पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करता है। हृदय रोगों के खतरे को कम करता है।
- इसके सेवन से बालों में चमक आ सकती है।
काले आलू(Black Potato) के फायदे
सागर
के कपूरिया में किसान आकाश चौरसिया 4-5 साल से काले आलू(Black Potato) की खेती कर रहे हैं। वे चार गुना मुनाफा कमा रहे हैं। काला आलू दक्षिणी अमरीकी कंद है, पर खास गुणों के कारण भारत में भी इसकी खेती में इजाफा हुआ है। सामान्य आलू से इसकी कीमत 2-3 गुनी ज्यादा है। शुगर-हृदय के मरीजों के लिए यह फायदेमंद बताया गया है।