scriptएमपी के इन IAS अफसरों ने बजट बनाने में निभाई अहम भूमिका, जानें कौन | budget 2025 IAS officers of MP played important role in making budget | Patrika News
भोपाल

एमपी के इन IAS अफसरों ने बजट बनाने में निभाई अहम भूमिका, जानें कौन

Budget 2025: मध्यप्रदेश के दो आईएएस अफसरों ने केंद्र सरकार के बजट को बनाने को अहम भूमिका निभाई है।

भोपालFeb 01, 2025 / 06:51 pm

Himanshu Singh

IAS manoj govil played important role in making budget 2025
Budget 2025: केंद्र सरकार के द्वारा संसद में 2025-26 बजट पेश कर दिया गया है। उसे बनाने में मध्यप्रदेश के दो आईएएस अफसरों ने अहम भूमिका निभाई है। इन अफसरों में 1991 बैच कैडर के आईएएस मनोज गोविल और 1993 बैच की आईएएस दीप्ति गौड़ मुखर्जी शामिल हैं। बता दें कि, मनोज गोविल वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वहीं, दीप्ती गौड़ मुखर्जी कॉर्पोरेट अफेयर्स की सचिव की हैं।

मनोज गोविल को व्यय सचिव की संभाल रहे थे जिम्मेदारी

मनोज गोविल को सचिव की जिम्मेदारी अगस्त 2024 में सौंपी गई थी। इससे पहले वह कॉर्पोरेट मामलों के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। व्यय सचिव के रूप में गोविल नई योजनाओं को मंजूरी देने और व्यय के दिशा-निर्देश तैयार करने और राज्यों के संसधानों हस्तांतरण सहित कई जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।
गोविल मध्यप्रदेश सरकार में वित्त और वाणिज्यिक कर के प्रभारी सचिव रह चुके हैं।

दीप्ति गौड़ मुखर्जी संभाल रही कॉर्पोरेट अफेयर्स के सचिव की जिम्मेदारी


दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने अगस्त 2024 में मनोज गोविल की जगह ली थी। सचिव के पहले वह स्वास्थ्य मंत्रालय में अपर सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। वह मध्यप्रदेश सरकार में कार्मिक विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के इन IAS अफसरों ने बजट बनाने में निभाई अहम भूमिका, जानें कौन

ट्रेंडिंग वीडियो