scriptBudget 2025: लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का वादा…ऊंट के मुंह में जीरा, कमलनाथ ने साधा निशाना | Budget 2025 Promise to give Rs 3,000 to ladli behna cumin in camel mouth, Kamal Nath targeted | Patrika News
भोपाल

Budget 2025: लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का वादा…ऊंट के मुंह में जीरा, कमलनाथ ने साधा निशाना

Budget 2025: केंद्र सरकार द्वारा संसद में बजट पेश किया गया है। जिस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भोपालFeb 01, 2025 / 05:53 pm

Himanshu Singh

kamalnath on budget 2025
Budget 2025: केंद्र सरकार ने द्वारा संसद में बजट पेश कर दिया गया है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि केंद्र सरकार का आज पेश किया गया बजट निराशाजनक है। मध्य प्रदेश के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किए गए हैं।

कर्ज के दलदल में डूबता मध्यप्रदेश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने लिखा कि मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले से ही लचर है और प्रदेश लगातार कर्ज के दलदल में डूबता जा रहा है। मध्य प्रदेश के किसानों को गेहूं और धान का बड़ा हुआ एमएसपी देने, किसानों की आमदनी दुगनी करने, लाडली बहनों को 3000 महीने देने जैसे वादों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को कोई मदद नहीं दी है।

कमलनाथ बोले- आयकर में दी गई छूट ऊंट के मुंह में जीरा से अधिक


आगे पूर्व सीएम ने बताया कि नौजवानों के रोजगार, बुनियादी ढांचा विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी मध्य प्रदेश खाली हाथ ही रहा है।अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी बजट में कुछ नहीं है। मध्यम वर्ग को आयकर में जो छूट दी गई है, वह ऊंट के मुंह में जीरा से अधिक कुछ नहीं है।

Hindi News / Bhopal / Budget 2025: लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का वादा…ऊंट के मुंह में जीरा, कमलनाथ ने साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो