scriptक्लब 90 रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, भोपाल रेप और ब्लैकमेलिंग केस में बड़ी कार्रवाई | Bulldozer runs on Club 90 restaurant in Bhopal rape blackmailing case | Patrika News
भोपाल

क्लब 90 रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, भोपाल रेप और ब्लैकमेलिंग केस में बड़ी कार्रवाई

Bhopal Rape Case- एमपी की राजधानी भोपाल में लव जिहाद मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई।

भोपालMay 05, 2025 / 09:34 pm

deepak deewan

Bulldozer runs on Club 90 restaurant in Bhopal rape blackmailing case

क्लब 90 रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर

Bhopal Rape Case- एमपी की राजधानी भोपाल में लव जिहाद मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई। क्लब 90 रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाकर इसके अवैध हिस्से को ढहा दिया गया। प्रशासन ने रेस्टोरेंट सील भी कर दिया। कहा जा रहा है कि इसी रेस्टोरेंट में इंजीनियरिंग छात्राओं से रेप किए गए थे। यहां राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया था।
भोपाल के रेप और ब्लैकमेलिंग केस में नित नए खुलासे हो रहे हैं। मामले में फरहान खान, सैयद अली, साहिल और साद को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर अन्य जानकारियां लेने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

इस बीच प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम क्लब 90 पहुंची। महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की थी जोकि 3 मई को भोपाल आई। टीम उस क्लब 90 में पहुंची जहां आरोपी लड़कियों को ले जाते थे और दुष्कर्म कर वीडियो बनाते थे।

रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया

क्लब 90 में बने प्राइवेट केबिन में इन लड़कियों का शारीरिक शोषण किया जाता और फिर वीडियो दिखाकर लगातार ब्लैकमेल किया जाता था। जांच के बाद पुलिस ने क्लब 90 रेस्टोरेंट को सील कर दिया। इसके साथ ही रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया।

Hindi News / Bhopal / क्लब 90 रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, भोपाल रेप और ब्लैकमेलिंग केस में बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो