scriptकिस विशेष साधना पर बैठे पंडित धीरेंद्र शास्त्री! रोज 10 घंटे कर रहे कठिन तपस्या | Pandit Dhirendra Shastri is doing special meditation for 10 hours every day | Patrika News
भोपाल

किस विशेष साधना पर बैठे पंडित धीरेंद्र शास्त्री! रोज 10 घंटे कर रहे कठिन तपस्या

Pandit Dhirendra Shastri – एमपी के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर विख्यात इंटरनेशनल कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विशेष साधना कर रहे हैं।

भोपालMay 05, 2025 / 06:00 pm

deepak deewan

Pandit Dhirendra Shastri is doing special meditation for 10 hours every day

पंडित धीरेंद्र शास्त्री कर रहे विशेष साधना

Pandit Dhirendra Shastri – एमपी के छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर विख्यात इंटरनेशनल कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विशेष साधना कर रहे हैं। वे रोज 10 घंटे एकांत में तपस्या कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली और दक्षिणी महानगरों चेन्नई व बेंगलुरु की यात्रा के बाद वे धाम पहुंचे और साधना पर चले गए। इससे पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इंजीनियरिंग छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने अभिभावकों से अपने बेटे-बेटियों को संस्कारवान बनाने का आग्रह किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है, बच्चों के बिगड़ते संस्कारों से गंदी परम्परा प्रारम्भ हो रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप अपनी मौत खुद बुला रहे हैं, अकेला धीरेंद्र शास्त्री इस देश को कब तक बचाएगा…
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 10 दिवसीय यात्रा के बाद धाम पहुंचे। वे 11 मई तक यहीं रहेंगे। एमपी में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग केस पर उन्होंने बच्चों को संस्कारी बनाने की जरूरत जताई। पंडित शास्त्री ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को खूब अंग्रेजी पढ़ाएं, लेकिन उन्हें ऐसा न बनाए कि वे दूसरे मजहबों के चक्कर में पड़ जाएं। दूसरों के मजहब के चक्कर में पड़ना पूरे समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है।
यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें

शनिवार और रविवार सहित तीन दिनों की छुट्टी रद्द, सरकार का बड़ा फैसला


कुछ लोग देश को गजवा ए हिन्द बनाना चाहते हैं

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग देश को गजवा ए हिन्द बनाना चाहते हैं। इनके विदेश में बैठे आका खूब फंडिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हर घर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नहीं होंगे तब तक देश एक राष्ट्र नहीं बनेगा।

विशेष साधना कर रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

यात्रा से लौटने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विशेष साधना शुरु की। वे 5 दिवसीय हनुमंत साधना कर रहे हैं। शनिवार से प्रारंभ हुई ये साधना 8 मई तक चलेगी। साधना के दौरान पंडित शास्त्री रोज 10 घंटे एकांत में कठिन तपस्या करेंगे।
बागेश्वरधाम के सेवकों ने बताया कि साधना काल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कठिन नियमों का पालन कर रहे हैं। तेज गर्मी और कड़ी धूप में भी केवल एक गिलास दूध ही पी रहे हैं। हिंदुओं में एकता बढ़ाने और राष्ट्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य को लेकर वे यह कठिन तपस्या कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / किस विशेष साधना पर बैठे पंडित धीरेंद्र शास्त्री! रोज 10 घंटे कर रहे कठिन तपस्या

ट्रेंडिंग वीडियो