ये भी पढें –
आदिवासी युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने शव को कचरा गाड़ी से भेजा अस्पताल जारी हुआ टेंडर
मध्यप्रदेश(MP Police) में अब फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल(First Response Vehicle) की पहचान डायल 100 की जगह नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से होगी। इसको लेकर प्रदेश के 55 जिलों के लिए 1200 नई फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल का टेंडर जारी हो चुका है। एमपी में पुराने वाहनों की जगह नए वाहन आएंगे। साथ ही एफआरवी की संख्या भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा रिस्पांस टाइम में भी बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।
पहले शहरी क्षेत्रों में डायल 100 को पहुंचने में 20 से 25 मिनट का समय लगता था। वहीं ग्रामीण इलाको में लगभग 30 मिनट का समय लग जाता था। लेकिन अब इमरजेंसी में फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल पुराने समय से 10 मिनट पहले ही घटनास्थल पर पहुंच सकेगी।
ये भी पढें –
जमीन पर लेटे कुंभकरण के सामने कांग्रेस विधायकों ने बजाया बीन, देखें वीडियो देखें आकड़ें
बता दें कि एमपी में एफआरवी रोजाना 5.81 प्रतिशत मामलों में घटनास्थल पर मौके पर पहुंच रही है। इसके अंतर्गत अब तक 8.70 करोड़ कॉल आ चुकी हैं। वहीं इसमें से 1.88 करोड़ लोगों तक फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल पहुंची।