इस बार भी लड़कियों का दबदबा
10वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुईं थीं। इस साल करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी। CBSE की ओर से जारी रिजल्ट में इस साल एक बार फिर लड़कियों दबदबा नजर आया। इनका रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियों का रिजल्ट 95.0%, जबकि लड़कों का रिजल्ट 92.63% रहा है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले 2.37% बेहतर रहा।स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से ही ले सकेंगे। ओरिजिनल मार्कशीट ही आपकी शैक्षणिक करियर में और आधिकारिक कार्योंके लिए अनिवार्य दस्तावेज माना जाता है।यहां दिए गए लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in
डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें कक्षा 10वीं के परिणाम
स्टेप-1: ‘डिजिलॉकर’ ऐप डाउनलोड करें
स्टेप-2: digiLocker.gov.in पर जाएं
स्टेप-3: अपना रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन (जैसा कि स्कूल द्वारा प्रदान किया गया हो) दर्ज करें
स्टेप-4: सत्यापन के लिए अपने पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें
स्टेप-5: आपको स्क्रीन पर अपनी मार्कशीट दिख जाएगी
Umang ऐप के माध्यम से कक्षा 10वीं के परिणाम देखने का तरीका
स्टेप-1: ‘उमंग’ ऐप डाउनलोड करें
स्टेप-2: ऐप खोलें और शिक्षा अनुभाग पर जाएं और ‘सीबीएसई’ चुनें
स्टेप-3: अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
SMS के जरिए ऐसे चेक करें कक्षा 10वीं का रिजल्ट
स्टेप-1: मैसेजिंग ऐप खोलें
स्टेप-2: टाइप करें: cbse 10
स्टेप-3: 7738299899 पर भेजें
स्टेप-4: अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करें
सीबीएसई परिणाम देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल
1- स्कूल नंबर
2- रोल नंबर
3- एडमिट कार्ड आईडी
4- जन्मतिथि