साउथ अफ्रीका ने जो टीम चुनी है, उसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन नजर आता है। टेम्बा बावुमा कप्तानी करेंगे, जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नगीदी, कॉर्बिन बॉश, लॉरेन वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरान मुथुसामी और डेन पैटर्सन जैसे खिलाड़ी स्क्वॉड में शामिल हैं। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्ज़ी और क्वेना मफाका खिताबी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हालांकि लुंगी एनगिडी की वापसी से प्रोटियाज टीम की गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगी।
साउथ अफ्रीका ने इस डब्ल्यूटीसी साइकल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 69.44% अंक प्रतिशत हासिल किए। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में 1-1 के ड्रॉ के साथ उन्होंने साइकल की शुरुआत की, जिसके बाद न्यूजीलैंड में 0-2 हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लगातार जीत ने उन्हें फाइनल के लिए दावेदार बनाया और सेंचुरियन में पाकिस्तान के दो विकेट की जीत ने उनकी फाइनल टिकट कंफर्म कर दी।