50 बड़े बैग जब्त
दरअसल शनिवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से सेन्ट्रल जीएसटी ने 50 बड़े बैग जब्त किए थे। खोलने पर इनमें दो अलग-अलग ब्रांड की सिगरेट भरी हुई मिली थी। इनकी कीमत विभाग ने 1.20 करोड़ रुपए आंकी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सिगरेट की डिब्बियों पर लिखे पते के आधार पर माल भेजने वाले व्यापारी का पता किया जा रहा है। इसके साथ ही किस फैक्ट्री में इन्हें तैयार किया गया है, वहां की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। ये भी पढ़ें:
अमरनाथ यात्रा: 15 अप्रेल से इन जगहों पर होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगेगी फीस ? क्यों नहीं आते सामने ?
दरअसल सिगरेट, पान-मसाला पर जबरदस्त टैक्स लगता है। यही कारण है कि जब भी ऐसा माल पकड़ाता है तो संबंधित व्यक्ति सामने नहीं आते। क्योंकि इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 200 फीसदी टैक्स पर पैनाल्टी लगती है। यानी कई बार मूल कीमत से ज्यादा टैक्स का भार आ जाता है।