script1.20 करोड़ की ‘सिगरेट की डिब्बी’ उगलेगी बड़ा राज, नहीं बचेगा व्यापारी ! | Central GST seized 50 large bags full of cigarettes from Bhopal railway station | Patrika News
भोपाल

1.20 करोड़ की ‘सिगरेट की डिब्बी’ उगलेगी बड़ा राज, नहीं बचेगा व्यापारी !

MP News: भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से सेन्ट्रल जीएसटी ने 50 बड़े बैग जब्त किए थे। खोलने पर इनमें दो अलग-अलग ब्रांड की सिगरेट भरी हुई मिली थी।

भोपालApr 14, 2025 / 05:46 pm

Astha Awasthi

cigarettes

cigarettes

MP News: सेंट्रल जीएसटी की पकड़ में आने के बाद अब सिगरेट निर्माता से लेकर विक्रेता और माल की सप्लाई करने वालों की तलाश तेज हो गई है। विभाग सिगरेट की डिब्बियों पर लिखे पते के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रहा है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की सिगरेट एक ही व्यापारी की है, जो अवैध रूप से भोपाल से मुंबई भेज रहा था। विभाग को कुछ इनपुट भी मिल गए है।

50 बड़े बैग जब्त

दरअसल शनिवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से सेन्ट्रल जीएसटी ने 50 बड़े बैग जब्त किए थे। खोलने पर इनमें दो अलग-अलग ब्रांड की सिगरेट भरी हुई मिली थी। इनकी कीमत विभाग ने 1.20 करोड़ रुपए आंकी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सिगरेट की डिब्बियों पर लिखे पते के आधार पर माल भेजने वाले व्यापारी का पता किया जा रहा है। इसके साथ ही किस फैक्ट्री में इन्हें तैयार किया गया है, वहां की जानकारी भी एकत्र की जा रही है।
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: 15 अप्रेल से इन जगहों पर होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी लगेगी फीस ?

क्यों नहीं आते सामने ?

दरअसल सिगरेट, पान-मसाला पर जबरदस्त टैक्स लगता है। यही कारण है कि जब भी ऐसा माल पकड़ाता है तो संबंधित व्यक्ति सामने नहीं आते। क्योंकि इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 200 फीसदी टैक्स पर पैनाल्टी लगती है। यानी कई बार मूल कीमत से ज्यादा टैक्स का भार आ जाता है।

Hindi News / Bhopal / 1.20 करोड़ की ‘सिगरेट की डिब्बी’ उगलेगी बड़ा राज, नहीं बचेगा व्यापारी !

ट्रेंडिंग वीडियो