यह हैं शर्तें
योजना का लाभ लेने के लिए उन्हीं खेल प्रतियोगिताओँ को मान्यता दी गई है। जो केंद्रीय खेल मंत्रालय या एसजीएफआइ द्वारा मान्यता प्राप्त है। यदि ऐसे खेल संघ कोई आयोजन करते है तभी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा साल में दो बार आवेदन की तारीख निश्चित की गई है। 30 जून और 31 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।इतनी मिलेगी राशि
पदक- स्वर्णनेशनल- 10000
स्टेट-5000 पदक- रजत
नेशनल- 8000
स्टेट-4000 पदक- कांस्य
नेशनल- 6000
स्टेट-3000 पुलिसकर्मियों के बच्चों में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना तैयार की गई है। जिसमें राष्ट्रीय और राज्यकीय स्तर पर अलग-अलग राशि पदक के हिसाब से तय की गई है।- अनिल कुमार, एडीजी, कल्य़ाण शाखा