scriptएमपी का बड़ा बिल्डर एक माह से गायब, पत्नी के संबंध में आया बड़ा अपडेट | Former RTO constable builder Saurabh Sharma's wife will file anticipatory bail plea | Patrika News
भोपाल

एमपी का बड़ा बिल्डर एक माह से गायब, पत्नी के संबंध में आया बड़ा अपडेट

builder’s wife will file anticipatory bail plea मध्यप्रदेश में एक बड़ा बिल्डर एक माह से गायब है।

भोपालJan 15, 2025 / 04:46 pm

deepak deewan

Former RTO constable builder Saurabh Sharma's wife will file anticipatory bail plea

Former RTO constable builder Saurabh Sharma’s wife will file anticipatory bail plea

मध्यप्रदेश में एक बड़ा बिल्डर एक माह से गायब है। पुलिस समेत कई एजेंसियां उसकी तलाश में लगी हैं पर उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है। परिवहन विभाग आरटीओ के पूर्व आरक्षक बिल्डर सौरभ शर्मा को जांच एजेंसियां अभी तक ढूंढ़ नहीं सकी हैं। बताया जा रहा है कि वह पत्नी दिव्या के साथ दुबई में ही है लेकिन उसके देश में ही होने की बात भी कही जा रही है। सौरभ शर्मा के खिलाफ दो सप्ताह पहले लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है। उसकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है और अब पत्नी द्वारा भी जमानत लेने की कोशिश करने की बात सामने आई है।
अकूत काली कमाई करनेवाले सौरभ शर्मा के संबंध में अभी तक न तो प्रदेश की और न ही केंद्र की जांच एजेंसियां कुछ भनक लगा पाई हैं। वह प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस के साथ ही आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की पहुंच से दूर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार सौरभ शर्मा अपनी पत्नी दिव्या के साथ दुबई में है। इस संबंध में पुलिस ने जिला कोर्ट को भी बताया। बताया जा रहा है कि वह करीब 1 माह पहले दुबई चला गया था। दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां और प्रदेश की लोकायुक्त अभी तक सौरभ शर्मा की तलाश कर पाने में कामयाब नहीं हो सकी हैं।
आरटीओ के पूर्व आरक्षक बिल्डर सौरभ शर्मा की जिला कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि जिला न्यायालय से जमानत निरस्त होने के बाद अब सौरभ हाईकोर्ट में याचिका लगा सकता है। उसकी पत्नी दिव्या की भी जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाने की तैयारी की भी चर्चा चल रही है। मंगलवार को सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचने की खबरों को आयकर विभाग ने सिरे से नकार दिया।
यह भी पढ़ें: एमपी में शादी के 4 दिन पहले किया बेटी का मर्डर, गुस्से से तमतमाया पिता घर पहुंचा और चला दी गोली

बता दें कि सौरभ शर्मा बीते माह दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से ही शहर से दूर है, जब उसके यहां लोकायुक्त की जांच हुई थी। इसी दौरान मेेंडोरी के जंगल में मिली कार में जब्त सोना और रुपयों को लेकर भी आयकर विभाग उसकी तलाश में लगा हुआ है। वहीं ईडी भी सौरभ शर्मा के घर पर जांच कर चुकी है।
जब सौरभ पकड़ में नहीं आया तो उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया। यानी कई जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है लेकिन करीब एक माह बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। सौरभ ने जिला न्यायालय में जमानत अर्जी लगाई थी, वह भी निरस्त हो गई। जानकारों का कहना है कि सौरभ हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगा सकता है। मंगलवार को उसके आयकर भवन में पेश होने की खबरें पूरे दिन चर्चा में रही लेकिन देर रात तक वह आयकर भवन नहीं पहुंचा।
अधिकारियों का कहना है कि अब जिस वाहन में सोना और रुपए मिले थे, उसके तार सीधे तौर पर सौरभ से ही जुड़े हुए है। इसलिए उससे पूछताछ के बाद ही सारी पिक्चर साफ हो पाएगी।
अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सौरभ शर्मा के किसी ​अन्य राज्य में सरेंडर करने की भी चर्चा है। अपनी पत्नी दिव्या के साथ उसके दिल्ली में सरेंडर करने की आशंका जाहिर की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / एमपी का बड़ा बिल्डर एक माह से गायब, पत्नी के संबंध में आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो