scriptदिल्ली दौरे पर सीएम मोहन यादव, एमपी में इनवेस्ट के लिए निवेशकों से करेंगे खास चर्चा | CM Mohan Yadav Delhi tour special discussion with investors for Curtain Raiser Programme of Invest MP GIS 2025 | Patrika News
भोपाल

दिल्ली दौरे पर सीएम मोहन यादव, एमपी में इनवेस्ट के लिए निवेशकों से करेंगे खास चर्चा

CM Mohan Yadav Delhi tour : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर हैं। यहां वो होटल ताजमहल में इंवेस्ट एमपी जीआईएस-2025 के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम के अंतर्गत देश-विदेश के निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

भोपालFeb 12, 2025 / 11:08 am

Faiz

CM Mohan Yadav Delhi tour
CM Mohan Yadav Delhi tour : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को दिल्ली दौरे पर हैं। यहां वो होटल ताजमहल में इंवेस्ट एमपी जीआईएस-2025 के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम के अंतर्गत देश-विदेश के निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने को लेकर चर्चा कर उन्हें आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंडटेबल कर आगामी ग्लोबल समिट के नवाचारों से अवगत कराएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से मुलाकात कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और सरकार की औद्योगिक नीतियों के साथ साथ प्रतिबद्धता से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईआई नॉर्दर्न रीजन चेयरमैन माधवकृष्ण सिंघानिया, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और जे.के सीमेंट सीईओ के स्वागत संबोधन से होगी। इसके बाद इंवेस्ट एमपी जीआईएस-2025 पर विशेष कर्टेन रेज़र वीडियो की प्रस्तुति दी जाएगी जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रमुख झलकियां दर्शाएगा।
यह भी पढ़ें- MP News Today Live : मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज, यहां पढ़े 12 फरवरी के सभी ताजा समाचार

दो इंटरैक्टिव राउंडटेबल भी होगी आयोजित

कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण इंटरैक्टिव राउंडटेबल भी आयोजित की जाएंगी। पहली राउंडटेबल मीटिंग में टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि और दूसरी राउंडटेबल मीटिंग में विभिन्न देशों के राजदूत शामिल होंगे। इसमें निवेश और साझेदारी की नई संभावनाओं पर चर्चा होगी।

निवेश के अवसरों की देंगे जानकारी

मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों और निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रबंध निदेशक एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन चंद्रमौली शुक्ला निवेशकों का स्वागत एवं आभार प्रकट करेंगे।
यह भी पढ़ें- MP News Today Live : मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज, यहां पढ़े 12 फरवरी के सभी ताजा समाचार

24 फरवरी को भोपाल में GIS का शुभारंभ

आपको बता दें कि 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया जाएगा। समिट के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा आयोजन की तैयारियों के साथ देश-विदेश के निवेशकों से निरंतर संपरक और संवाद किया जा रहा है। इसी के चलते आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आत्थिय में इंवेस्ट एमपी जीआईएस-2025 के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Hindi News / Bhopal / दिल्ली दौरे पर सीएम मोहन यादव, एमपी में इनवेस्ट के लिए निवेशकों से करेंगे खास चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो