प्राथमिक सहकारी समितियों के काम
वर्ष 2024-25 में इन समितियों ने 35 लाख 3 हजार किसानों को 21 हजार 232 करोड़ रुपए का फसल ऋण दिया, जो गत वर्ष की तुलना में 1286 करोड़ रुपए अधिक है। आठ आकांक्षी जिलों क्रमश: खण्डवा, बड़वानी, गुना, राजगढ़, विदिशा, दमोह, छतरपुर और सिंगरौली में आगामी पांच वर्ष 6710 करोड़ रुपए का ऋण वितरण का लक्ष्य है। 13 आकांक्षी विकास खण्डों में विभिन्न गतिविधियों पर आधारित 26 सहकारी समितियां गठित की गई। जिला बैंकों और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में आइबीपीएस मुबई के माध्यम से अधिकारियों और समिति प्रबंधकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 36 अधिकारियों और 1358 समिति प्रबंधकों की नियुक्ति की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई।एमपी में 2 लाख रू. की रिश्वत मांग रहा था रेंजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
सीएम ने यह भी कहा..
— अल्पसेवित पंचायतों की पहचान कर नवीन सहकारी समितियोंके गठन के लिए प्राथमिकतापर कार्रवाई करें। — समितियों में पारंपरिक गतिविधियों के साथ-साथ कॉमन सर्विस सेंटर, प्रधानमंत्री किसानसमृद्धि केंद्र, जन औषधि केंद्र, जल कर वसूली केंद्र और एग्री ड्रोन संचालन जैसीगतिविधियां शुरू करें।