इन 34 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से सिंगरौली, सतना, उमरिया, कटनी, मैहर जिलों में ओले-बारिश के साथ तेज आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे ही बुरहानपुर बड़वानी, ग्वालियर, दतिया, भिंड जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, नर्मदापुरम्, बैतूल, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी मुरैना श्योपुर, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्ना जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी में एकसाथ तीन सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के वैज्ञानिक की मानें तो प्रदेश में तीन सिस्टम एकसाथ एक्टिव हैं। जिस वजह से बारिश और आंधी का दौर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्केुलेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव है। इन सिस्टमों की सक्रियता कम होने से 16 अप्रैल से फिर लू चलने लगेगी।