scriptबैठक में सीएम मोहन यादव को आया गुस्सा, अफसरों से बोले- छवि सुधारें… | CM Mohan Yadav got angry in meeting | Patrika News
भोपाल

बैठक में सीएम मोहन यादव को आया गुस्सा, अफसरों से बोले- छवि सुधारें…

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में ग्लोबल स्किल पार्क में खाली सीटों पर नाराजगी जताई..।

भोपालApr 09, 2025 / 10:14 pm

Shailendra Sharma

mp cm mohan yadav
CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 9 अप्रैल को तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में नाराज हो गए। ग्लोबल स्किल पार्क की खाली पड़ी सीटों के बारे में जैसे ही सीएम को जानकारी लगी तो उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। सीएम मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो युवाओं को कौशल और रोजगार देने के लिए बनाया गया था लेकिन प्रोगेस नजर नहीं आ रही है।

संस्था की छवि सुधारें अधिकारी

सीएम मोहन यादव ने ग्लोबल स्किल पार्क की खाली पड़ी सीटों को लेकर नाराजगी जताते हुए मीटिंग में कहा कि- ग्लोबल स्किल पार्क में 900 सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से केवल 450 ही भरी हैं, जबकि निजी संस्थानों की सभी सीटें भर जाती हैं। हम युवाओं में ये विश्वास नहीं बन पा रहा कि यहां प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संस्था की छवि सुधारें जिससे की सभी सीटें भरें।

यह भी पढ़ें

एमपी में 2 लाख रू. की रिश्वत मांग रहा था रेंजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई



सीएम के साफ साफ निर्देश

नाराजगी जताते हुए सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को साफ साफ निर्देश दिए कि प्रदेश में जो उद्योग स्थापित हैं उनकी मांग के अनुसार कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए जिससे युवाओं को पहले प्रदेश में फिर देश में और फिर विदेश में रोजगार के अवसर मिलें। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर भी असंतोष जताया।

Hindi News / Bhopal / बैठक में सीएम मोहन यादव को आया गुस्सा, अफसरों से बोले- छवि सुधारें…

ट्रेंडिंग वीडियो