scriptजातिगत जनगणना के फैसले पर सीएम मोहन की बड़ी बात, ‘ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि..’ | CM Mohan yadav statement on caste census decision These are not only figures | Patrika News
भोपाल

जातिगत जनगणना के फैसले पर सीएम मोहन की बड़ी बात, ‘ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि..’

Caste Census Decision : सीएम यादव ने पीएम मोदी और कैबिनेट के सदस्यों का प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। साथ ही, अंत्योदय के लिए संकल्पित इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया।

भोपालMay 01, 2025 / 08:12 am

Faiz

Caste Census Decision
Caste Census Decision : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई बैठक में आगामी जनगणना में जातिगत जनगणना को शामिल करने के फैसले का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभिनंदन किया है। सीएम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और कैबिनेट के सदस्यों का प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा कि अंत्योदय के लिए संकल्पित केन्द्र सरकार का ये एक ऐतिहासिक फैसला है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, दशकों तक कई दलों द्वारा जातिगत जनगणना का विरोध किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि, जातिगत जनगणना सिर्फ आंकड़े नहीं होंगे, बल्कि देश के गरीब, पिछड़े, कमजोर और वंचित नागरिकों के जीवन में बदलाव के संवाहक भी बनेंगे।
यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट बत्ती गुल, लाइटें बंद होते ही अंधेरे में डूबे कई इलाके

अच्छे परिणाम दिखेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे ये भी कहा कि, निश्चित रूप से ये अभूतपूर्व निर्णय है, जो नए भारत में सामाजिक समरसता, समानता एवं सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Hindi News / Bhopal / जातिगत जनगणना के फैसले पर सीएम मोहन की बड़ी बात, ‘ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि..’

ट्रेंडिंग वीडियो