ये भी पढें –
सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज के ताजा भाव सिंगरौली निवासी आंचल पांडेय ने बताया कि, मदर्स डे पर मां को एक ऐसा गिफ्त दें सकते हैं, जो उनके काम आए। या फिर कुछ ऐसा जिसे देख उन्हें उनकी पुरानी और अच्छी यादें वापस से याद आ जाए। इसके आलावा मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को किचन वर्क से छुट्टी देकर उन्हें आराम करने को कहें। बाहर जाने के बजाय घर पर उनकी सभी पसंदीदा डिशें पकाएं। ऐसी चीजें उन्हें खुशी दे सकती है।
ये भी कर सकते हैं…
मां के पसंद की जगह पर घुमाने ले जाएं
उनकी पसंद के अनुसार आप एक दिन की सैर प्लान करें। यह एक गार्डन, मंदिर, एक संग्रहालय, एक आर्ट गैलरी, एक सुंदर पहाड़ी यात्रा या वाइन टेस्टिंग टूर हो सकता है।
मां के पसंद की मूवी प्लान करें
घर के कामों को छोड़कर आप उनकी पसंद की मूवी नाइट प्लान कर सकती हैं। घर में या घर के बाहर मूवी का प्लान आपकी मां को खुशी दे सकती है। उन्हें यह दिखाना जरूरी है कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं और वे आपके लिए कितनी खास हैं।