scriptएमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के कलेक्टरों को हटाया | Collectors of 4 districts removed in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के कलेक्टरों को हटाया

MP TRANSFER – मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है।कई जिलों के कलेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। कुल 9 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।

भोपालApr 13, 2025 / 09:04 pm

deepak deewan

MP TRANSFER

MP TRANSFER

MP TRANSFER – मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है।कई जिलों के कलेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। कुल 9 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया उनमें उज्जैन, विदिशा, हरदा और अशोकनगर के कलेक्टर शामिल है। इस संबंध में प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
मध्यप्रदेश के चार जिलों अशोकनगर, हरदा, उज्जैन और विदिशा के कलेक्टरों को बदला गया है। अशोकनगर जिले का कलेक्टर आदित्य सिंह को बनाया गया है जबकि सिद्धार्थ जैन को हरदा, अंशुल गुप्ता को विदिशा और रौशन कुमार सिंह को उज्जैन जिले की कमान सौंपी गई है।
यह भी पढ़े : Ladli Behna Yojana – एमपी में क्यों नहीं आ रही लाड़ली बहना योजना की किस्त! ट्वीट ने मचाई हलचल

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को सिंहस्थ मेला अधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को सिंहस्थ मेला उज्जैन के मेला अधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे को श्रम विभाग में अपर सचिव नियुक्त किया गया है।
Collectors of 4 districts removed
जनजातीय कार्य विभाग के पीएस गुलशन बामरा को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव ऋषि गर्ग को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के कलेक्टरों को हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो