मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है। इन नेताओं ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
राजनीतिक भाषण पर पहले रोक, फिर दी अनुमति
महू के वेटनरी कॉलेज मैदान पर सभा की अनुमति में शनिवार को पेंच फंसा, प्रशासन ने जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव के आवेदन पर अनुमति देते हुए शर्त में सभा के लिए अनाउंसमेंट के दौरान राजनीतिक व धर्म विरोधी भाषण न देने की शर्त जोड़ दी थी, कांग्रेस ने राजनीति शब्द पर आपत्ति ली तो प्रशासन ने अनुमति पत्र सुधारा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता, सीएम और डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल
महू की इस जय बापू जय भीम जय संविधान मेगा रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे। इनमें तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का नाम भी शामिल है।