कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त मौजूद रहे। बैठक में मालवा-निमाड़ संभाग, इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और रतलाम जिलों के जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए।
विधायकों का 5 दिन जिले में देने से इनकार
बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सभी जिलों के प्रभारियों को कम से कम 5 दिन अपने प्रभार के जिले में रहने के लिए कहा। वहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें और जनसमस्याओं को उठाने के लिए कहा गया। लेकिन प्रभारी बनाए गए कांग्रेस विधायकों ने इससे इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वे पांच दिन प्रभार वाले जिले में देंगे तो अपने क्षेत्र में समय नहीं दे पाएंगे। ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क युवक कांग्रेस प्रवक्ता बनने इंटरव्यू आज
युवा कांग्रेस प्रदेश में योग्यता के आधार पर प्रवक्ता बनाएगी। इसके लिए यंग इंडिया बोल कार्यक्रम से 523 पंजीकृत युवाओं में 244 का चयन किया गया। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इनके इंटरव्यू होंगे। प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने बताया कि टॉप 50 का चयन किया जाएगा। सिंह ने बताया कि युवा कांग्रेस आईवाईसी ऐप के जरिए पदाधिकारी बनाएगी। जिसमें सक्रिय कार्यकर्ताओं को धरना या आंदोलन से जुड़ी सामग्री अपलोड कर सकेंगे।
जन समस्याएं उठाएं
बैठक में नेताओं को आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाने और सरकार की नाकामियों को उजागर करने को कहा। वहीं महंगाई, बेरोजगारी, किसान और आदिवासी हितों, महिला सुरक्षा पर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।