scriptAFG vs AUS 1st Inning Highlights: अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने कर दिया अपना काम, ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रन का लक्ष्य | AFG vs AUS 1st Inning Highlights: Afghan batsmen did their job, set a target of 274 runs for Australia | Patrika News
क्रिकेट

AFG vs AUS 1st Inning Highlights: अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने कर दिया अपना काम, ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रन का लक्ष्य

Afghanistan vs Australia, Champions Trophy: अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने लाहौर में कंगारुओं की चुनौती का सामना कर लिया है और अब उनके स्पिनर्स पर जीत की जिम्मेदारी है।

भारतFeb 28, 2025 / 06:05 pm

Vivek Kumar Singh

AFG vs AUS
ICC Champions Trophy 2025, AFG vs AUS: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान के सादिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह ओमरजई ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत खराब शुरुआत के बावजूद अफगानिस्तान की टीम यहां तक पहुंच पाई। अब ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 274 रन बनाने होंगे।

संबंधित खबरें

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओवरकास्ट कंडिशन को देखते हुए क्रिकेट विषेशज्ञों द्वारा यह फैसला गलत माना जा रहा था और शुरुआत भी टीम की अच्छी नहीं रही। रहमानुल्लाह गुरबाज 5 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए। पिछले मैच में ऐतिहासिक पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान को सादिकुल्लाह अटल का साथ मिला। 14वें ओवर में जादरान 22 रन बनाकर आउट हुए तो विकेटों की झड़ी लग गई। हालांकि सादिक ने एक छोर संभाले रखा। 32वें ओवर में शादिक को स्पेंसर जॉनसन ने 85 के स्कोर पर आउट किया।
इसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई ने मोर्चा संभाला और एक छोर से खड़े होकर अफगानिस्तान के लिए लड़ते रहे। उन्हें राशिद खान से थोड़ी देर तक साथ मिला लेकिन स्टार स्पिनर 19 रन बनाकर आउट हो गए। अजमतुल्लाह ने 63 गेंदों में 5 छक्के और एक चौके की मदद से 67 रन की पारी खेली। आखिरी गेंद पर नूर अहमद भी आउट हो गए और अफगानिस्तान की पूरी टीम 273 रन पर ऑलआउट हो गई।

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और स्पेंसर जॉनसन।

Hindi News / Sports / Cricket News / AFG vs AUS 1st Inning Highlights: अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने कर दिया अपना काम, ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो