scriptGIS 2025: भोपाल में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवक्ता पर उठे सवाल, कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र | Congress MLA Arif Masood raised Questions on the quality of construction work done in Bhopal for GIS 2025 | Patrika News
भोपाल

GIS 2025: भोपाल में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवक्ता पर उठे सवाल, कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

GIS 2025: ग्लोबर इन्वेस्टर समिट को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सौंदर्यीकरण का काम तेज गति से चल रहा है। अब कांग्रेस ने इन निर्माण कार्यों की गुणवक्ता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

भोपालFeb 18, 2025 / 07:03 pm

Akash Dewani

Congress MLA Arif Masood raised Questions on the quality of construction work done in Bhopal for GIS 2025
GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS 2025) को लेकर राजधानी भोपाल को सजाने-संवारने के लिए सड़कों की मरम्मत, वॉल पेंटिंग, लाइटिंग, रोड मार्किंग, पौधारोपण और अन्य कार्य हो रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इन कार्यों की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कार्यों की गुणवत्ता की सख्त जांच की जाए, ताकि यह विकास भविष्य के लिए लाभकारी साबित हो।
विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इन कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया, लेकिन साथ ही गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से सड़कों की मरम्मत, डामरीकरण, पेवर ब्लॉक बिछाने और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से हो रहा है, लेकिन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
यह भी पढ़ें
मोहन कैबिनेट की बैठक में 8 नई नीतियों को मिलेगी मंजूरी, अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

खराब क्वालिटी का डामर और अन्य क्षेत्रों की अनदेखी

विधायक मसूद ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी (PWD) और नगर निगम बिना गुणवत्ता की जांच किए कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर डाला जा रहा डामर कम गुणवत्ता का है, जिससे अभी से सड़कें खराब दिखने लगी हैं। मुख्य मार्गों की मरम्मत की जा रही है, लेकिन उनसे सटे अन्य मार्गों की स्थिति जर्जर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें
GIS 2025 में देशी-विदेशी मेहमानों को मिलेगा नायाब यादगार तोहफा – इंडियन मोनालिसा…

पुराने शहर की तरफ ध्यान देने की मांग

विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि कमला पार्क से गिन्नौरी मार्ग और काली मंदिर (पातरा पुल) से लिली टॉकीज चौराहे तक की सड़कें भी मरम्मत की जरूरत में हैं। उन्होंने आग्रह किया कि यदि समिट में विदेशी मेहमान पुराने शहर का भ्रमण करें तो उन्हें व्यवस्थित सड़कों का अनुभव मिले।

Hindi News / Bhopal / GIS 2025: भोपाल में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवक्ता पर उठे सवाल, कांग्रेस विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो