scriptएमपी के बड़े बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराएगी कांग्रेस | Congress will complain against MP BJP leader and former minister Bhupendra Singh in Lokayukta | Patrika News
भोपाल

एमपी के बड़े बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराएगी कांग्रेस

Congress will complain against MP BJP leader and former minister Bhupendra Singh in Lokayukta मध्यप्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा रही है।

भोपालFeb 18, 2025 / 03:42 pm

deepak deewan

Congress will complain against MP BJP leader and former minister Bhupendra Singh in Lokayukta

Congress will complain against MP BJP leader and former minister Bhupendra Singh in Lokayukta

मध्यप्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा रही है। सौरभ शर्मा केस में उनकी संलिप्तता के आरोप लगाए जा रहे हैं और लोकायुक्त को इनसे जुड़े सबूत सौंपे जाएंगे। इसके लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त कार्यालय जा रहा है।
सौरभ शर्मा केस में पूर्व मंत्री और सागर जिले की खुरई विधानसभा के बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह को कांग्रेस ने निशाने पर ले लिया है। पूर्व मंत्री की लोकायुक्त में बाकायदा शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदेभारत, दो राज्यों को जोड़नेवाली नई ट्रेन का रूट और शेड्यूल तय

कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री की शिकायत करने और सौरभ शर्मा केस से जुड़े सबूत देने लोकायुक्त के पास जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, विधायक आरिफ मसूद, पीसीसी चीफ के पॉलिटिकल एडवाइजर राजीव सिंह और भोपाल जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के बड़े बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराएगी कांग्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो