ये भी पढें – बहन की शादी में मासूम भाई की मौत, मातम में बदली खुशियां वसीम रिजवी ने बताया था अय्याश
रिजवी(Wasim Rizvi) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, सनोज मिश्रा शराब के शौकीन हैं और पीने के बाद इन्हें लड़कियां चाहिए होती हैं। सनोज मिश्रा मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं। अगर मोनालिसा के परिवार को डायरेक्टर सनोज मिश्रा की सच्चाई पता होती, तो वह कभी अपनी बेटी को उसके हवाले नहीं करते। इस बयान को सुनकर हर कोई चौंक गया था। हालांकि अब खुद डायरेक्टर सनोज मिश्रा और मोनालिसा ने इन बातों को बेबुनियादी कहा है।
ये भी पढें – इंदौर की 7 दुकानों में भीषण आग, 15 गाड़ियां जलकर खाक मोनालिसा ने बताया सच
मोनालिसा(Monalisa) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रिजवी के बयानों को ख़ारिज कर दिया है। मोनालिसा ने सनोज मिश्रा को मदद करने वाला इंसान बताया है। उन्होंने कहा कि, सनोज मिश्रा मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं। ये लोग झूठ कह रहे हैं। ये जो सोच रहे हैं ये बिलकुल सच नहीं है। इस वीडियो में मोनालिसा अपने बड़े पापा और परिवार के अन्य सदस्य के साथ नजर आ रही हैं।
ये भी पढें – अहमदाबाद की तर्ज पर एमपी में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अड़ंगा बनी ‘जमीन’ डायरेक्टर ने भी किया पलटवार
प्रोड्यूसर वसीम रिजवी के बयान का पलटवार करते हुए फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कहा कि, ‘मेरे लिए सिनेमा इंडस्ट्री अय्याशी की जगह नहीं है। उसने कहा कि मैंने कई लड़कियों के साथ गलत किया। अगर मैंने इतना अपराध किया होता तो, अब तक कानून मुझे फांसी पर चढ़ा चुका होता, रिजवी पहले अपने क्रिमिनल रिकॉर्ड देखे। अगर एक भी दाग मेरे दामन पर लगा तो, मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दूंगा।