साल के अंत तक सबको मिलेंगे घर
ननि के कार्यपालन यंत्री आरके गोयल और अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षर सहित एक पत्र जारी कर बताया है कि गंगानगर के 72 लैट्स (सी-3 ब्लॉक) बनकर तैयार हो चुके हैं। बाकी का काम दिसंबर 2025 तक पूरा होगा। हाल ही में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद अब जाकर निगम ने लिखित आश्वासन दिया है।ठेकेदारों की लापरवाही
वित्तीय संसाधनों की कमी, फंड मिलने में देरी प्रशासनिक लापरवाही और निगरानी की कमीदेरी के प्रमुख कारण
प्रोजेक्ट- गंगा नगरआवास- 510
डेडलाइन- जुलाई-दिसंबर 2025 प्रोजेक्ट- श्याम नगर
आवास- 240
डेडलाइन- नवंबर-दिसंबर 2025 प्रोजेक्ट- बागमुगालिया
आवास- 552
डेडलाइन- जुलाई-दिसंबर 2025