केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान
रिजल्ट से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। जिसमें वे कह रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा इतिहास रचेगी।क्या बोले वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘दिल्ली विधान सभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक होंगे। दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिलेगा। क्लीन स्वीप भाजपा जीतेगी। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में इतिहास रचेगी भाजपा।’केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा
ग्वालियर. दिल्ली विधान सभा चुनाव के नतीजों से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया है। सिंधिया ने कहा कि, ‘मैंने तो दिल्ली में ही कह दिया था कि 12 घंटे का और इंतजार है बस… स्पष्ट रूप से दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।’सिंधिया ने कहा- PM मोदी की तीसरी सरकार तीन गुना ऊर्जा से कर रही है काम
PM मोदी की तीसरी सरकार तीन गुना ऊर्जा और ताकत से काम कर रही है। मोदी-3 सरकार का बजट जन कल्याणकारी बजट है। ये बजट भारत को आत्मनिर्भर, विकसित देश और विश्वगुरु बनाने में नींव का काम करेगा। PM कहते है कि भारत मे आज चार जातियां है, गरीब, अन्नदाता, महिला और युवा है, इनके ऊपर ही बजट को निर्धारित किया गया।दूरसंचार विभाग के बजट पर भी की बात
सिंधिया ने दूरसंचार विभाग के बजट पर भी बात की। 1 लाख 64 हजार डाकघर और चार लाख डाकिया वाली इंडिया पोस्ट देश की सबसे बड़ी संस्था है। इसे आधुनिक तकनीकों से लैस बनाया जाएगा। ई-सेवा के जरिए भारतीय डाक विभाग को लॉजिस्टिक आर्गेनाइजेशन में बदला जा रहा है।