scriptगायब हो गईं एमपी की महिला अफसर, आउटसोर्स कर्मचारी से कनेक्शन सामने आने के बाद विभाग ने दिखाई सख्ती | District Fisheries Federation officer Surekha Saraf missing | Patrika News
भोपाल

गायब हो गईं एमपी की महिला अफसर, आउटसोर्स कर्मचारी से कनेक्शन सामने आने के बाद विभाग ने दिखाई सख्ती

Surekha Saraf missing- मध्यप्रदेश की एक महिला अफसर गायब हो गई हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें ढूंढ ढूंढकर थक चुके हैं।

भोपालApr 09, 2025 / 08:27 pm

deepak deewan

District Fisheries Federation officer Surekha Saraf missing

District Fisheries Federation officer Surekha Saraf missing

Surekha Saraf missing – मध्यप्रदेश की एक महिला अफसर गायब हो गई हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें ढूंढ ढूंढकर थक चुके हैं। आरोप है कि इस महिला अधिकारी के लिए राजधानी भोपाल में रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई कर रिश्वत लेते आउटसोर्स कर्मचारी को गिरफ्तारी कर लिया। इसके बाद महिला अधिकारी भी गायब हो गई। अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और अब विभाग ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया है। सुरेखा सराफ और मत्स्य संघ के आउटसोर्स कर्मचारी मुबारिक गौरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज किया गया था।
भोपाल जिला मत्स्य महासंघ की अधिकारी सुरेखा सराफ गायब हो गई हैं। इंदौर के एक मछली व्यवसायी की शिकायत पर भोपाल में मत्स्य महासंघ के आउटसोर्स कर्मचारी मुबारिक गौरी की रिश्वत लेते हुए की गई गिरफ्तारी के बाद सुरेखा सराफ फरार हो गईं। आउटसोर्स कर्मचारी गौरी को लोकायुक्त ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
यह भी पढ़ें

एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार

यह भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निरीक्षक रजनी तिवारी के नेतृत्व में 6 अप्रैल 2025 को एक ट्रैप दल गठित किया गया जिसने मुबारिक गौरी को रिश्वत लेते पकड़ा। इस केस में मुख्य आरोपी जिला मत्स्य महासंघ अधिकारी सुरेखा सराफ और मुबारिक गौरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 और 12 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

शासन को रिपोर्ट भेजकर टेंडर निरस्त करने का दबाव बनाया

इंदौर निवासी अनवर कादरी की शिकायत पर लोकायुक्त ने ये कार्रवाई की थी। कादरी के मुताबिक उन्होंने राजगढ़ के कुंडलियां डैम में मत्स्य पालन ठेका लिया था। जिला मत्स्य महासंघ की अधिकारी सुरेखा सराफ ने रिश्वत मांगते हुए झूठी कार्रवाई में फंसाने की धमकी दी और शासन को रिपोर्ट भेजकर टेंडर निरस्त करने का दबाव बनाया। परेशान होकर अनवर कादरी ने लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर से इसकी शिकायत की।

कार्रवाई की भनक लगते ही सुरेखा सराफ फरार

आउटसोर्स कर्मचारी मुबारिक गौरी के खिलाफ कार्रवाई की भनक लगते ही सुरेखा सराफ फरार हो गई। उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया और बहुत तलाश किया लेकिन वे अब तक नहीं मिलीं हैं। अब मत्स्य पालन विभाग ने भी सुरेखा सराफ को सस्पेंड कर दिया है।

Hindi News / Bhopal / गायब हो गईं एमपी की महिला अफसर, आउटसोर्स कर्मचारी से कनेक्शन सामने आने के बाद विभाग ने दिखाई सख्ती

ट्रेंडिंग वीडियो