नशे में धुत ऑटो चालकों ने एक-दूसरे के वाहन जला डाले, फिर सड़क पर हुई कपड़े फाड़ लड़ाई, Video
MP News : नशे में धुत ऑटो चालकों ने एक-दूसरे के वाहन फूंके। फिर सड़क पर हुई कपड़ा फाड़ लड़ाई, भीड़ ने भी पीटा। साथ शराब पीने के बाद तीन चालकों के बीच विवाद हुआ था।
MP News : कहते हैं… शराब हर बुराई की जड़ है। इसकी ताजा बानगी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिली। यहां दो ऑटो ड्राइवर ने तीसरे शख्स की ऑटो को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद सड़क पर जमकर हंगामा देखने को मिला।
नशे में धुत ऑटो चालकों नें पहले तो एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए और फिर आपस में जमकर मारपीट शुरु कर दी। हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने भी हुड़दंग करते शराबियों पर जमकर हाथ साफ किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
कपड़ा फाड़ लड़ाई के बीच भीड़ ने भी हाथ साफ किया
बता दें कि, ये पूरा मामला शहर के शाहपुर थाना इलाके का है। मंगलवार को आरोपी दीपक और बंटी ने फरियादी मोनू के साथ शराब पी थी। इस दौरान तीनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि, दीपक और बंटी ने बाद में बाइक से आकर मोनू की ऑटो में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अपनी गाड़ी को ग की लपटों में घिरा देख मोनू भी आग बबूला हो गया। फिर मोनू और उसके साथ मौजूद कुछ लोगों ने दोनों ऑटो चालकों को जमकर पीट दिया।
मामले की जानकारी लगते ही शाहपुरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Hindi News / Bhopal / नशे में धुत ऑटो चालकों ने एक-दूसरे के वाहन जला डाले, फिर सड़क पर हुई कपड़े फाड़ लड़ाई, Video