541 वर्ग किलोमीटर में जंगल, पुरानी लाइनों में हो रहा सुधार
भोपाल का वन क्षेत्र करीब 541 वर्ग किलोमीटर में हैं। इसमें 27 टाइगर हैं। इनमें दो मादा टाइगर छह शावकों के साथ हैं। वर्तमान में 20 सौंसर जंगल में हैं। इनमें पानी के लिए ट्यूबवैल हैं। वन अधिकारियों के मुताबिक कुछ कच्चे सौंसर और बनाए जाने हैं।समरधा और कलियासोत केे पास मूवमेंट
टाइगर (Tiger) का मूवमेंट समरधा और कलियासोत में है। यहां दो बाघिन सात शावकों के साथ है। पानी की कमी हुई तो ये जंगल से बाहर भी आ सकती हैं। इसे देखते हुए इंतजाम अभी से शुरू हो गए। वन अधिकारी लोक प्रिय भारती के मुताबिक सौंसरों की सफाई हुई।ये भी पढ़ें: जेपी अस्पताल में घुसे 60-70 लोग, मरीज की मौत के बाद मचा हंगामा, महिला स्टाफ को ICU में छुपाया