scriptआपके शहर की इन 2 जगहों पर बनेंगे ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन’, चिन्हित होगी जमीन | EV charging stations will be built at these 2 places in Bhopal | Patrika News
भोपाल

आपके शहर की इन 2 जगहों पर बनेंगे ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन’, चिन्हित होगी जमीन

MP News: शासन ने जिला प्रशासन को एसडीएम स्तर पर शहरभर में तय नियमों के अनुसर चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह तलाशने का जिम्मा दिया है।

भोपालJul 07, 2025 / 10:42 am

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: एमपी के भोपाल शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह तय की जा रही है। कोलार, नर्मदापुरम रोड, और भदभदा रोड के साथ ही स्मार्ट सिटी से जुड़ी सड़कों पर सबसे पहले चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। शासन ने जिला प्रशासन को एसडीएम स्तर पर शहरभर में तय नियमों के अनुसर चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह तलाशने का जिम्मा दिया है।
शहरी आवास एवं पर्यावरण विभाग को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस समय जिले में इलेक्ट्रिकल व्हीकल की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई, लेकिन चार्जिंग के लिए 10 भी स्टेशन नहीं है। नए स्टेशन बनने से चार पहिया वाहन तेज से चार्ज हो सकेंगे।

800 वर्गफीट की जगह चाहिए

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए कम से कम 800 वर्गमीटर की जगह चाहिए। एक स्टेशन पर 22 चार्जिंग पॉइंट लगेंगे, यानि एक साथ 22 वाहन चार्ज हो पाएंगे। इसमें 15 से अधिक दो पहिया के लिए पाइंट होंगे। प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार जगह ऐसी देखी जा रही है जहां चार्जिंग के लिए वाहन खड़े रहे तो जाम की स्थिति न बनें।

कोलार रोड पर आ रही दिक्कत

जगह तलाशने में सबसे ज्यादा दिक्कत कोलार रोड पर आ रही है। यहां सड़क की चौड़ाई 110 फीट तक बढ़ा दी है। मास्टर प्लान में तय राइट ऑफ दि वे के अनुसार जमीन निकाल ली गई है। अब रोड किनारे ऐसी जमीन नहीं मिल पा रही। हालांकि ये पीपीपी के तहत होंगे और निजी जमीन पर स्थापित किए जा सकेंगे, लेकिन कोशिश सरकारी जमीन की हो रही, ताकि वहां किसी तरह का दखल न हो।
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए जमीन चिन्हित जल्द ही होगी। इसे लेकर शासन स्तर पर काम को आगे बढ़ाएंगे। स्टेशन शुरू होते हैं तो आमजन के लिए बेहतर होगा। – कौशलेंद्र विक्रमसिंह, कलेक्टर

Hindi News / Bhopal / आपके शहर की इन 2 जगहों पर बनेंगे ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन’, चिन्हित होगी जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो