scriptGIS में पहली बार प्रवासी मप्र समिट, 30 देशों के 550 से ज्यादा एनआरआइ होंगे शामिल | Global Investors Summit in bhopal, More than 550 NRIs from 30 countries participate | Patrika News
भोपाल

GIS में पहली बार प्रवासी मप्र समिट, 30 देशों के 550 से ज्यादा एनआरआइ होंगे शामिल

Global Investors Summit 2025 : भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार अलग से प्रवासी मध्यप्रदेश समिट होगी। इसमें 30 देशों से 550 से अधिक मप्र के प्रवासी शामिल होंगे।

भोपालFeb 15, 2025 / 08:20 am

Avantika Pandey

Global Investors Summit 2025
Global Investors Summit 2025 : भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार अलग से प्रवासी मध्यप्रदेश समिट होगी। इसमें 30 देशों से 550 से अधिक मप्र के प्रवासी शामिल होंगे। ब्रिटेन की गेरार्ड क्रॉस टाउन काउंसिल की पहली महिला मेयर प्रेरणा भारद्वाज और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रेमी रेंजर संबोधित करेंगे। दोनों ने सहमति दे दी है। समिट में सीएम डॉ. मोहन यादव प्रवासियों को प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बताएंगे। इस दौरान निवेश और तकनीकी सहयोग संबंधी एमओयू भी हो सकते हैं। प्रवासी मध्यप्रदेश समिट 25 फरवरी को सुबह 10 से 11.30 बजे के बीच होगा।
ये भी पढें – Gold Price : जानिए एमपी में सोना सस्ता या महंगा, देखें आज के ताजा रेट

फ्रेंड्स ऑफ एमपी के सभी चैप्टर को न्योता दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार, पहले स्वास्थ्य एवं अप्रवासी भारतीय विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव का संबोधन होगा। इसके बाद मप्र टूरिज्म लाइव ड्रामा पेश करेगा। फिर फ्रेंड्स ऑफ एमपी यूएसए, यूके और यूएई के पदाधिकारी मध्यप्रदेश(Global Investors Summit 2025) से जुड़े अनुभव साझा करेंगे।

अमरीका, ब्रिटेन और यूएई से आईं सहमतियां

एमपीआइडीसी के अफसरों के पास अमरीका, ब्रिटेन, जापान, जर्मनी, यूएई आदि से 500 प्रवासियों की सहमति आई हैं। अमरीका के बोस्टन में फ्रेंड्स ऑफ एमपी के अध्यक्ष प्रमीत माकोडे, ब्रिटेन में फ्रेंड्स ऑफ एमपी के सचिव रोहित दीक्षित, यूएई अबू धाबी चैप्टर की अध्यक्ष लीना वैद्य, यूएई चैप्टर के संयोजक जितेन्द्र वैद्य भी शामिल होंगे।

होम स्टे में संस्कृति से होंगे रूबरू

प्रवासियों को भोपाल में घर का अहसास कराने के लिए होम स्टे की व्यवस्था है। 50 से अधिक होम स्टे तैयार हैं। जो प्रवासी चाहेंगे, उन्हें होम स्टे सुविधा दी जाएगी। वे पारिवारिक माहौल में अपनी संस्कृति से रूबरू होंगे।

Hindi News / Bhopal / GIS में पहली बार प्रवासी मप्र समिट, 30 देशों के 550 से ज्यादा एनआरआइ होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो