रोशनी से जगमगाया जैन मंदिर, शंका समाधान कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी
पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने तात्या टोपे नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में प्रवासरत मुनि प्रमाण सागर से शुक्रवार को मुलाकात की। इस दौरान मुनिश्री ने उन्हें अपनी पुस्तकों का एक सेट भेंट किया।
MP News : राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी टीटी नगर जैन मंदिर का नवनिर्माण हो चुका है। यहां मुनि प्रमाण सागर के सान्निध्य में महोत्सव की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। इसके पहले मंदिर में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है। इस अवसर पर मंदिर(Jain Temple) को सफेद और गुलाबी रोशनी से सजाया गया है। इस महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ शनिवार को होगा। इस मौके पर आकर्षक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
ये भी पढें – मन की ताकत और आत्मा की अवेयरनेस को खत्म न होने दें पंचकल्याणक के पूर्व शहर के मंदिरों मे भगवान के माता पिता की गोद भराई के साथ अनेक रस्मे चल रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष अमर जैन और प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि आयोजन स्थल पर आकर्षक डोम लगाया गया है और प्रतीकात्मक अयोध्या नगरी की तरह सवारा गया है। यह आयोजन 15 से 20 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी(Editor in Chief of Patrika group Gulab Kothari) ने तात्या टोपे नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में प्रवासरत मुनि प्रमाण सागर से शुक्रवार को मुलाकात की। इस दौरान मुनिश्री ने उन्हें अपनी पुस्तकों का एक सेट भेंट किया। शाम को मंदिर परिसर में मुनि प्रमाण सागर के सान्निध्य में शंका समाधान कार्यक्रम(Shanka Samadhan program) का आयोजन किया गया। इसमें गुलाब कोठारी भी शामिल हुए। उन्होंने मुनिश्री से अनेक विषयों पर सवाल किए, जिसका मुनिश्री ने जवाब दिया।
Hindi News / Bhopal / रोशनी से जगमगाया जैन मंदिर, शंका समाधान कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी